अफसर अमरोहीवी की अदाकारी पसंद कर रहे हैं लोग
कमाल अमरोहवी और जोंन का शहर फिर सुर्ख़ियों में!
शायरी से किया अपने सफर का आगाज़
शायरी से किया अपने सफर का आगाज़
रिपोर्ट-मुजाहीद अब्बस नकवी पत्रकार दैनिक अवाम ए हिंद अमरोहा
अमरोहा.....यूं तो मुंबई शहर में बाहर शहरों से लोग अपनी किस्मत अज़माने आते हैं, और कोई कुछ हद तक कामयाब होते हैं, तो कुछ वापस लौट जाते हैं अमरोहा शहर से पहले भी बहुत से लोग मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए गए और भरपूर कामयाबी हासिल की वैसे तो सबसे बड़ा नाम अमरोहा के फिल्म डायरेक्टर कमाल अमरोहीवी का है जिन्होंने अपनी कहानियां और बनाई हुई फिल्मों से अमरोहा का नाम पूरी दुनिया में फक्र से ऊंचा कर दिया था बतादें कि अमरोहा शहर के मोहल्ला बड़ा दरबार के रहने वाले शायर अफसर अमरोहीवी अभी कुछ ही वक्त पहले मुंबई अपनी किस्मत अज़माने के लिए मुंबई गये मुंबई ने तो जैसे कि उनका हाथ ही पकड़ लिया अपने शायरी के अंदाज से और अपनी अदाकारी से उन्होंने खूब रंग जमा रखा है लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इतने कम समय में काफी पहचान बनाने में कामयाबी रहे हैं अभी हालही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक एडवर्टाइजमेंट में नजर आने वाले हैं।
इस एडवर्टाइजमेंट में अफसर अमरोहीवी ने पिज़्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय का रोल अदा किया है जिसमें बहुत खूबसूरती के साथ समाज को एक ज़रूरी मैसेज दिया जा रहा है के अपने डेबिट कार्ड को अपने सामने ही स्वीप कराया जाए और वापस ले लिया जाए क्योंकि डेबिट कार्ड की कई वारदात सामने आई हैं जिसको जरूरी समझते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने यह एडवर्टाइजमेंट बनाया जिसमें अफसर अमरोहवी को अपनी अदाकारी दिखाने का मौका मिला और उन्होंने अपनी अदाकारी से यह बता दिया कि अमरोहा की सरज़मी पर पैदा होने वाले लोग हुनर लेकर पैदा होते हैं अमरोहा की मिट्टी में कुछ ऐसा है कि यहां के लोगों में कुछ ना कुछ नया पाया जाता है अफसर अमरोहीवी ने अपनी शिक्षा अमरोहा के ही आई एम इंटर कॉलेज से ली वे कॉलेज के वार्षिक उत्सव में भरपूर हिस्सा लेते थे यही सीख थी जो आज उनको ऊंचाइयों तक ले जा रही है अफसर ने पिज़्ज़ा डिलीवरी मैन का कामयाब रोल अदा किया जिसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं अमरोहा की खासियत यही है कि एक और अमरोहा के लड़के ने अमरोहा का नाम गर्व से ऊंचा कर दिखाय़ा|
Amroha- Afsar Amrohvi |
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें